Header Ads

Breaking News
recent

हनुमान स्तुति

हनुमान स्तुति 

हनुमानजी
हनुमानजी

"अतुलितंबधामं हेमशैलाभदेहम्
दनुजवनकृष्णुं ज्ञानिनामग्रगण्यम |
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशम्
रघुपति प्रियभक्तं वातजातं नमामि "||
अर्थ: - अतुल बल के धाम , सोने के पर्वत के समान कान्तियुक्त शरीरवाले, दैत्यरूपी वन को ध्वंस करें वाले , ज्ञानियों में सबसे आगे , सम्पूर्ण गुणों के निधान , वानरों के स्वामी , श्री रघुनाथ जी के प्रिये भक्त पवनपुत्र श्री हनुमान जी को मैं प्रणाम करता हूं । 
हनुमानजी
हनुमानजी

"मनोजवं मारुततुल्य वेगम् जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं
वातात्मजं वानर युथमुख्यं श्री रामदूतं शरणं प्रपद्ये"
||
अर्थ: - वह जो मन की गति से भी तेज है | जो वायु से भी ज्यादा बलशाली है जिन्होंने सभी इन्द्रियों पर पूर्ण विजय प्राप्त की है जो बुद्धि में सबसे आगे है जो वायु के पुत्र है | जो वानरों में प्रमुख है | मैं भगवान श्री राम चन्द्र के उस भक्त  ( हनुमान जी ) की शरण में जाता हूं |
हनुमानजी
हनुमानजी


"मंगल – मूरति मारुत – नंदन ।
सकल – अमंगल – मूल – निकंदन ।।
पवनतनय संतन – हितकारी ।।
हदय बिराजत अवध – बिहारी ।।
मातु – पिता, गुरु, गनपति, सारद ।।
सिवा -समेत संभु, सुक, नारद ।।
चरन बंदि बिनवौं सब काहू ।।
देहु रामपद- नेह – निबाहू ।।
बंदौं राम – लखन – बैदेही ।।
जे तुलसीकेपरम सनेही "।।
हनुमानजी
हनुमानजी

"निश्चय प्रेम प्रतीति ते, विनय करैं सनमान ।
तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान "॥
हनुमानजी और माता सीता
हनुमानजी और माता सीता 
"प्रेम प्रतीतिहि  कपि भजै,  सदा धरै उर ध्यान |
  तेहि के कारज सकल सुभ,  सिद्ध करैं हनुमान" 
रामजी और हनुमानजी
रामजी और हनुमानजी

"प्रणव पवनकुमार खाल बन पावक ज्ञान घन।
जासु ह्रदय आगर बसु राम सर चाप धर"।।


हनुमान चालीसा  के लिए click here




1 comment:

Powered by Blogger.