Header Ads

Breaking News
recent

हेपेटाइटिस Hepatitis


 हेपेटाइटिस

Hepatitis virus B
Hepatitis virus B

1 दिसंबर को दुनियाभर में एड्स डे मनाया जाता है। इस दिन लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरुक किया जाता है। वैसे, लोग एड्स के प्रति जागरुक भी हुए हैं। हालांकि, एक बीमारी ऐसी भी है जिसे डॉक्टर्स और एक्सपर्ट एड्स से भी ज्यादा खतरनाक मानते हैं। इस बीमारी का नाम है हेपेटाइटिस। हेपेटाइटिस B या C साइलेंट किलर के रूप में जानी जाती है। WHO की रिसर्च के मुताबिक हेपेटाइटिस B से दुनियाभर में करीब 8 लाख लोगों की मौत होती है, जो एड्स की तुलना में ज्यादा है।

 
educationzone11.com
यकृत 

इस बीमारी के बारे में एक्सपेर्ट बताते है कि  यह ऐसी बीमारी है जो बॉडी में HBV वायरस फैलने के कारण होती है। यह वायरस बॉडी में इन्फेक्टेड ब्लड के ट्रांसफर होने या इन्फेक्टेड पार्टनर के साथ इंटरकोर्स करने से फैलती है। इसके कारण लिवर में इन्फेक्शन फैल जाता है, साथ ही लिवर फेलियर या कैंसर जैसी स्थिति भी बनने लगती है।

educationzone11.com


हेपेटाइटिस कई प्रकार की होती हैं। नमें A, B, C, D और E शामि हैं। इनमें से C डेल्टा वायरस है। इसके लक्षण B के समान ही हैं। वहीं, A और E सबसे कॉमन और सर्वाधिक होता है। गंदे पानी के प्रयोग के कारण यह तेजी से फैलता है। पीलिया के केस में इसी टाइप का संक्रमण होता है।


ऐसे फैलती है ये बीमारी

          1)      एक से ज्यादा लोगो के साथ बिना protection के संबंध बनाना।
          2)      संक्रमित व्यक्ति का रेज़र (ब्लेड ) उपयोग करना।
          3)      खून के आदान प्रदान से ।
           4)      आपस में इंजेक्शन कि सुई सेयर करने से ।


educationzone11.com


हेपेटाइटिस के संकेत

    1)  मरीजो में थकान या हमेशा बुखार रहना ।
    2)  भूख कम लगना या फिर उलटी होना ।
    3)  पेट के निचले हिस्से का असहज रहना ।
    4)  पेशाब का रंग गाढ़ा या पीला  होना ।
    5)  त्वचा और आखो का पीला होना ।
    6)  पीलिया हो जाना ।

ऐसे करे हेपेटाइटिस   से बचाव

   1)  ब्लड लेने से पहले पूरी जांच कराए ।
   2)  डिसपोजबल सिरिन्ज का प्रयोग करे और उपयोग होने के बाद नष्ट कर दे ।
   3)  किसी दूसरे का रेज़र प्रयोग न करे ।
   4)  चोट लाग्ने पर या घाव होने पर संक्रामण का ध्यान रखे ।
   5)  डाक्टर से तुरंत कंसाल्ट करे ।


इसे भी पढे पढ़ाई करने के 12 सुझाव 




No comments:

Powered by Blogger.